शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का डंका दुनियाभर में बज रहा है. फिल्म ने 6 दिन में वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का आंकड़ा पार करके इतिहास रच दिया है.
OTT पर कब आएगी जवान?
'जवान' में शाहरुख का दमदार एक्शन, दीपिका का कैमियो और नयनतारा के स्वैग ने फैंस को क्रेजी कर दिया है.
बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर धुआंदार कमाई के बाद शाहरुख की जवान के ओटीटी राइट्स भी करोड़ों में बिक गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जवान के राइट्स नेटफ्लिक्स ने करोड़ों में खरीद लिए हैं.
बताया जा रहा है कि जवान फिल्म के राइट्स 250 कोरड़ रुपये में बिके हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि थिएटर रिलीज के 40 से 45 दिनों के बाद शाहरुख की जवान नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है. लेकिन जवान जिस तेजी से कलेक्शन कर रही है ऐसे में फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट को लेकर कुछ भी कहना मुश्किल है.
अभी फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
एक्शन और थ्रिल से भरपूर 'जवान' को साउथ के हिट डायरेक्टर एटली ने बनाया है.
शाहरुख के अलावा फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपथी, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, लहर खान, एजाज खान, गिरिजा औक, संजीता भट्टाचार्या अहम रोल में हैं. फिल्म में दीपिका का भी कैमियो है.