'जवान' की लेडी गैंग से मिले? शाहरुख से कम नहीं टशन, कौन हैं ये चेहरे?

12 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म जवान के प्रीव्यू में स्टारकास्ट की झलक दिखी. किंग खान के अलावा उनकी गर्ल गैंग ने भी लाइमलाइट लूटी.

जवान की लेडी गैंग में कौन?

प्रीव्यू में कई हीरोइनों की झलक दिखी. लोगों ने वुमन पावर को सराहा. सभी हीरोइनों का इंटेंस रोल नजर आया.

शाहरुख की 'जवान' में लेडी फौज तगड़ी है. मूवी में कई हीरोइन ऐसी हैं जिनके बारे में लोगों को कम जानकारी होगी. तो चलिए देर कैसी, जानते हैं.

साउथ की हाईएस्ट पेड हीरोइनों में शुमार नयनतारा पहली बार किंग खान संग स्क्रीन शेयर कर रही हैं. चर्चा है वो पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगी.

दीपिका पादुकोण स्पेशल अपीयरेंस देंगी. प्रीव्यू में वो किंग खान को पटखनी देती दिखीं. फैंस का मानना है दीपिका शाहरुख खान की मां का रोल करेंगी.

दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा का फिल्म में अहम रोल है. वो नर्स के रोल में नजर आएंगी. शाहरुख संग काम करना सान्या के लिए ड्रीम जैसा है.

टीवी की फेमस एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा के लिए जवान बड़ी फिल्म है. प्रीव्यू में उनकी झलक नहीं दिखी. रिद्धि ने कई हिट शोज और सीरीज असुर, द मैरिड वुमन में काम किया है. 

बंगाली एक्ट्रेस संजीता भट्टाचार्य को प्रीव्यू में एक झलक देखा होगा. वो ग्रैमी नॉमिनेटेड सिंगर हैं. वेब सीरीज फील्स लाइक इश्क और द ब्रोकन न्यूज में दिखीं. जवान से वो फिल्म डेब्यू कर रही हैं. 

तारे जमीन पर और शोर इन द सिटी में अपने काम के लिए फेमस गिरिजा ओक फिल्म जवान में एक्शन करती दिखेंगी. 15 साल की उम्र से वो एक्टिंग कर रही हैं.

प्रियमणि साउथ सेंसेशन हैं. वो शाहरुख के साथ चेन्नई एक्सप्रेस के सॉन्ग 1,2,3,4... में काम कर चुकी हैं. फिल्म जवान में वो किंग खान संग फिर से स्क्रीन शेयर करेंगी.

फिल्म पार्च्ड, जलपरी, ब्रह्मास्त्र में दिखीं एक्ट्रेस लेहर खान जवान का हिस्सा बनी हैं. 

किंग खान की फिल्म का आलिया कुरैशी हिस्सा हैं. उनके बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है.