फिल्म जवान की देशभर में धूम है. मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनकर आई है. इसमें शाहरुख खान संग साउथ की बॉस लेडी नयनतारा को देखा गया.
नयनतारा का दमदार एक्शन
एक्शन अवतार में दिखीं नयनतारा ने अपने उम्दा काम से फैंस को घायल कर दिया है. मूवी में वो लेडी कॉप बनी हैं. खतरनाक एक्शन करते हुए नयनतारा धांसू लगी हैं.
नयनतारा जब भी पर्दे पर एक्शन करती दिखी हैं, मूवी को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जानते हैं उन फिल्मों के बारे में.
2007 में मूवी आई थी बिल्ला, इसमें नयनतारा के अपोजिट अजित कुमार थे. एक्शन थ्रिलर मूवी अमिताभ की ब्लॉकबस्टर फिल्म डॉन की रीमेक थी. बिल्ला ने आउटस्टैंडिग परफॉर्म किया था.
फिल्म Imaikkaa Nodigal में नयनतारा के साथ अथर्व, अनुराग कश्यप, विजय सेतुपति को देखा गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमर्शियली सक्सेसफुल रही थी.
नयनतारा स्टारर Kolamaavu Kokila ब्लैक कॉमेडी क्राइम मूवी थी. मूवी में नयनतारा के परफॉर्मेंस की जबरदस्त तारीफ हुई. ये फिल्म हिट थी.
नयनतारा साउथ की बड़ी एक्ट्रेस हैं. एक्शन अवतार में वो जब आती हैं, फैंस सीटियां बजाने को मजबूर हो जाते हैं. तभी तो वो बॉस लेडी कहलाती हैं.
एक्ट्रेस ने अभी तक कई बड़े साउथ स्टार्स संग काम किया है. फिल्म जवान में नयनतारा की किंग ऑफ रोमांस शाहरुख संग जोड़ी बनी और छा गई.
जवान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो, मूवी ने इंडिया में 300 करोड़ और वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.