4 March 2024
Credit: Social Media
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का आखिरी दिन भी काफी यादगार रहा. बॉलीवुड सितारों ने सेलिब्रेशन में खूब रंग जमाया.
जश्न की आखिरी रात बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपनी डार्लिंग वाइफ गौरी खान के साथ रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस दी.
शाहरुख और गौरी के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कपल को एक साथ अंबानी के फंक्शन में यूं परफॉर्म करता देखकर फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं.
वायरल वीडियो में देख सकते हैं मशहूर बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण फिल्म 'वीर जारा' का गाना गा रहे हैं.
उदित नारायण की लाइव सिंगिंग पर शाहरुख-गौरी ने अपने सिजलिंग डांस मूव्स से गर्दा उड़ा दिया. शाहरुख और गौरी की डांस परफॉर्मेंस को जश्न में मौजूद सभी लोगों ने खूब एन्जॉय किया.
अनंत अंबानी और राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के आखिरी दिन गौरी खान ब्लू शरारा सूट में नजर आईं. उन्होंने झुमके, बिंदी के साथ अपने ट्रे़डिशनल लुक को कंप्लीट किया.
ओपन सॉफ्ट कर्ली हेयर और लाइट ग्लोइंग मेकअप में गौरी खान सुपर स्टनिंग लगीं. वहीं, क्रीम कलर के इंडोवेस्टर्न में शाहरुख खान भी छा गए.
इसी के साथ जामनगर में 3 दिन तक चले अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का समापन हुआ और हर दिन सभी के लिए यादगार बन गया.