इन दिनों हर जगह 'पठान' की धूम है. शाहरुख खान की फिल्म पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ती दिख रही है.
महज चार दिनों में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ने 400 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है.
'पठान' को मिले बेशुमार प्यार से शाहरुख खान बेहद खुश हैं और यही वजह है कि वीकेंड पर उन्होंने फैंस को सरप्राइज कर दिया.
'पठान' रिलीज के बाद 29 जनवरी को पहली बार शाहरुख खान ने मन्नत के बाहर आकर फैंस से मुलाकात की.
ऑल ब्लैक लुक में शाहरुख खान ने 'पठान' स्टाइल में उनके चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया.
बॉलीवुड बादशाह के चेहरे की खुशी बता रही है कि वो अपने कमबैक से कितने खुश हैं.
किंग खान की सबसे अच्छी बात ये है कि वो खुशी के मौके पर कभी चाहने वालों का शुक्रिया अदा करना नहीं भूलते हैं.
बॉलीवुड बादशाह का यही अंदाज उन्हें खास बनाता है.
मन्नत के बाहर जमा हुई बता रही है कि बॉलीवुड बादशाह के लिए लोगों के दिलों में बेशुमार प्यार है.