27 Jan, 2023 Source - Instagram

महलों सा घर, करोड़ों की गाड़ियां, रियल लाइफ किंग हैं शाहरुख खान


रियल लाइफ किंग हैं शाहरुख 

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान असल जिंदगी में किंग स्टाइल लाइफ जीते हैं. 

मुंबई में शाहरुख खान का सी-फेसिंग बंगला मन्नत है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड बादशाह के बंगले की कीमत करीब 200 करोड़ रुपये है. 

किंग खान ने दुबई के Palm Jumeirah में भी एक आलीशान विला ले रखा है, जो लगभग 100 करोड़ के आसपास का है. 

मुंबई, दुबई के अलावा शाहरुख खान के पास लंदन और आलीबाग में भी घर है. 

शाहरुख अकसर फैमिली संग वहां हॉलीडे एंजॉय करने जाते हैं. 

शाहरुख खान के पास सिर्फ महलों सा घर ही नहीं है, बल्कि उनके पास आलीशान वैनिटी वैन भी है, जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये बताई जाती है. 

शाहरुख एक्टिंग के अलावा बिजनेस से भी अच्छा पैसा कमाते हैं. किंग खान का रेड चिलीज एंटरटेनमेंट नाम का प्रोडक्शन हाउस है. 

बॉलीवुड बादशाह आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के ओनर भी हैं. 

इन सारी चीजों के अलावा सुपरस्टार के पास Bugatti Veyron और Rolls-Royce Coupe जैसी लग्जरी गाड़ियां भी हैं.