शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बॉलीवुड डेब्यू से पहले किसान बन गई हैं. चौंक गए ना? ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने खेती के लिए जमीन खरीदी है.
सुहाना ने खरीदी जमीन
मीडिया में रिपोर्ट्स हैं कि सुहाना खान ने अलीबाग के थाल गांव में खेती की जमीन खरीदी है. चर्चा है सुहाना ने ये जमीन 12.91 करोड़ रुपये में खरीदी है.
1 जून को रजिस्टर्ड हुई ट्रांजैक्शन के मुताबिक, सुहाना की खरीदी गई इस 1.5 एकड़ की जमीन पर 2218 स्कवैयर फीट जगह पर निर्माण कार्य हो रखा है.
IndexTap.com द्वारा शेयर किए गए पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) दस्तावेजों के मुताबिक, सुहाना ने जमीन खरीदते वक्त 77.46 लाख की स्टैंप ड्यूटी दी.
एक्ट्रेस ने अंजलि, रेखा, प्रिया नाम की तीन बहनों से जमीन खरीदी. जिन्हें ये जमीन उनके पेरेंट्स से विरासत में मिली थी.
सबसे मजेदार बात ये है रजिस्टर्ड डॉक्यूमेंट्स में शाहरुख खान की लाडली सुहाना को किसान दिखाया गया है.
प्रॉपर्टी Déjà Vu Farm Pvt Ltd के नाम पर रजिस्टर्ड है. इस कंपनी के डायरेक्टर्स गौरी खान की मां सविता छिब्बर और भाभी नमिता छिब्बर हैं.
अलीबाग के थाल गांव में शाहरुख की सी-फेसिंग प्रॉपर्टी भी है. जिसमें स्वीमिंग पूल और हैलीपैड है. एक्टर ने यहां अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था.
23 साल की सुहाना का एक्टिंग करियर शुरू हो चुका है. उन्होंने कॉस्मेटिक कंपनी के लिए इसी साल अप्रैल में अपना पहला ब्रांड एंडोर्समेंट साइन किया.
उनकी पहली फिल्म द आर्चीज होगी. इसे जोया अख्तर ने बनाया है. ये ओटीटी पर रिलीज होगी. फैंस सुहाना को स्क्रीन पर देखने के लिए बेसब्र हैं.