1 March 2024
Credit: Instagram
अंबानी परिवार में जश्न का माहौल है. अनंत और राधिका मर्चेंट के जामनगर में 1-3 मार्च तक प्री-वेडिंग फंक्शन होने वाले हैं.
जामनगर में बीती रात बॉलीवुड समेत ग्लोबल स्टार्स पहुंचे. सलमान खान के बाद शाहरुख भी अंबानी परिवार के इवेंट्स में पहुंचे.
बीती रात किंग खान को उनकी फैमिली के साथ जामनगर एयरपोर्ट पर देखा गया. सभी गाड़ी में बैठे हुए दिखे.
खान फैमिली की एयरपोर्ट पर स्टाइलिश एंट्री दिखी. सुहाना, आर्यन, अबराम और शाहरुख पैपराजी के कैमरे में कैद हुए.
किंग खान की फैमिली को देखते ही पैपराजी की भीड़ जुट गई. सभी के बीच खान परिवार को अपने कैमरे में कैद करने की होड़ मची.
सुहाना खान फ्रंट सीट पर बैठी थीं. ब्लैक आउटफिट और सनग्लासेज में वो सुपर कूल लगीं. आर्यन भी ब्लैक टी-शर्ट में दिखे.
किंग खान की हल्की सी झलक कैमरे में दिखी. वो बैक सीट पर बैठे हुए थे. शाहरुख को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश का जश्न जोरों पर है. अब फैंस को इंतजार है सेलिब्रेशन की इंसाइड फोटोज का.