5 May 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्हें पहली ही फिल्म से बड़ी पहचान मिली थी.
सागरिका फिर कई दूसरी फिल्मों में भी दिखीं. उन्होंने फॉक्स, मिले ना मिले हम में भी शानदार काम किया. वो खतरों के खिलाड़ी शो में भी दिखी थीं.
लेकिन फिर करियर के पीक टाइम पर उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान से शादी कर ली. दोनों ने साल 2017 में पहले सगाई की और फिर इसी साल कोर्ट मैरिज करके एक दूसरे का हाथ थामा.
शादी के बाद सागरिका ने फिल्मों से दूरी बना ली. वो अब शोबिज से दूर पति और परिवार संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं.
सागरिका को अब जहीर खान की पत्नी के तौर पर ज्यादा जाना जाता है. Filmygyan को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में सागरिका से पूछा गया कि अब उन्हें लोग जहीर खान की वाइफ कहकर ही बुलाते हैं. इसपर उनकी क्या राय है?
इस सवाल पर सागरिका ने कहा- मैं हर चीज को अहमियत देती हूं. जब हम कुछ करते हैं तो हम उसे भी प्रायोरिटी देते हैं.
इसी तरह जब आप किसी रिलेशनशिप में होते हो या फिर शादी करते हो तो वो आपकी प्रायोरिटी होती है. हां, मैं जहीर खान की पत्नी हूं और मुझे इस बात पर गर्व है.
सागरिका आगे बोलीं- मैं इस बात में बहुत ज्यादा सम्मानित महसूस करती हूं कि मैं जहीर खान की वाइफ हूं.
एक्ट्रेस होने के बावजूद सागरिका ने जिस तरह अपने पति और रिश्ते को अपनी सबसे बड़ी प्रायोरिटी बनाया है, उनके इस अंदाज पर फैंस फिदा हो गए हैं. फैंस सागरिका की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
हालांकि, फिल्मों से दूर होकर भी सागरिका सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग कनेक्टेड रहती हैं. वो अक्सर फैंस संग पोस्ट शेयर करती हैं.
बता दें कि सागरिका राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. उनकी दादी सीता राजे घाटगे इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होल्कर की बेटी थीं.