साउथ की लेडी सुपरस्टार के नाम से मशहूर नयनतारा का स्टारडम किसी से छुपा नहीं है. वे इंडिया की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज में शुमार हैं.
साउथ सिनेमा में राज करने के बाद नयनतारा का सिक्का अब बॉलीवुड में भी चलेगा. वे शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान में दिखेंगी.
नयनतारा जितनी महंगी एक्ट्रेस हैं उतनी ही आलीशान वे जिंदगी जीती हैं. एक्ट्रेस के पास शाहरुख जैसा मन्नत तो नहीं, लेकिन उन्हें कम आंकने की जरूरत नहीं.
एक्ट्रेस करोड़ों की प्रॉपर्टीज की मालकिन हैं. वे 2018 और 2019 की फोर्ब्स इंडिया सेलेब्रिटी 100 लिस्ट शामिल रही थीं.
नयनतारा के केरल, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई में प्रॉपर्टीज हैं. हैदराबाद का उनका घर 15 करोड़ का है. चेन्नई में उनके दो 4BHK लग्जरी अपार्टमेंट्स हैं. जिनकी कीमत 100 करोड़ बताई जाती है.
एक्ट्रेस का खुद का प्राइवेट जेट है. महंगी गाड़ियों की भी वे शौकीन हैं. उनके कार कलेक्शन में Mercedes GLS 350D, BMW 5 सीरीज, BMW 7 सीरीज, toyota Innova Crysta और ford endeavour शामिल हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नयनतारा की नेटवर्थ 165-170 करोड़ है. उनके पति फिल्ममेकर-एक्टर विग्नेश शिवन भी करोड़ों के मालिक हैं. दोनों पति पत्नी की कंबाइन नेटवर्थ 215 करोड़ बताई जाती है.
रिपोर्ट्स हैं नयनतारा एक फिल्म के 10 करोड़ चार्ज करती हैं. वे कई बड़े ब्रांड का चेहरा हैं. चर्चा है ऐड्स के लिए वे 5 करोड़ चार्ज करती हैं.
फिल्मों, ऐड्स के अलावा एक्ट्रेस बिजनेसवुमन भी हैं. उनकी पर्सनल स्किनकेयर कंपनी The Lip Balm Company है. खबरों की मानें तो नयनतारा ने Chai Wale beverage ब्रांड में भी इनवेस्ट किया है.
नयनतारा दो दशक के करियर में 80 से ज्यादा मूवीज में दिखी हैं. उनकी बेस्ट मूवीज में राजा रानी, Puthiya Niyamam, Sri Rama Rajyam, Naanum Rowdy Dhaan हैं. वे कई फीमेल सेंट्रिक फिल्मों में दिखी हैं.