मोनोकनी में कपूर खानदान की बहू, फिटनेस देख दिल हारे फैन्स, बोले- करीना को टक्कर...

20 July 2025

Photo: Instagram @mira.kapoor

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत हर एक्ट्रेस को टक्कर देती नजर आती हैं. भले ही ये पर्दे पर नजर न आती हों, लेकिन फैन्स के बीच इन्होंने अपना काफी नाम बनाया है. 

मीरा की फिटनेस कमाल की है

Photo: Instagram @mira.kapoor

इनकी पॉपलैरिटी, कई एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ती है. आजकल मीरा और शाहिद, वेकेशन पर गए हुए हैं. इस दौरान कपल पर्सनल शिप करके समंदर में घूमने निकला है. 

Photo: Instagram @mira.kapoor

मीरा ने खुद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो मोनोकनी में नजर आ रही हैं. फैन्स उनकी फिटनेस देखकर हैरान हो रहे हैं. फ्लावर प्रिंट मोनोकनी में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

Photo: Instagram @mira.kapoor

फैन्स का कहना है कि इन्हें देखकर लगता नहीं कि ये दो बच्चों की मां हैं. ये इतनी यंग और फिट दिखती हैं कि करीना कपूर तक को टक्कर देती हैं. 

Photo: Instagram @mira.kapoor

मीरा ने अपनी फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- मैं धीरे बह रही हूं. आसपास पहाड़ नजर आ रहे हैं और मीरा सनटैन एन्जॉय करती दिख रही हैं. 

Photo: Instagram @mira.kapoor

पिछले कुछ दिनों से मीरा अपने सोशल मीडिया पर शाहिद संग भी कुछ तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. हालांकि, उन फोटोज में दोनों बच्चे नजर नहीं आ रहे हैं.

Photo: Instagram @mira.kapoor

फैन्स कयास लगा रहे हैं कि शायद दोनों अकेले वेकेशन पर गए हैं, बच्चों को लेकर नहीं गए. बता दें कि मीरा पेशे से बिजनेसवुमन हैं.

Photo: Instagram @mira.kapoor