वेलनेस सेंटर की मालकिन बनीं मीरा, पति-सास ससुर संग की पूजा, देंगी आयुर्वेदिक थेरेपी

01 May 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अपने स्किनकेयर ब्रैंड 'अकाइंड ब्यूटी' को एक कदम और आगे लेकर जाने के लिए तैयार हैं.

मीरा राजपूत का नया बिजनेस

उन्होंने मुंबई में आम लोगों के लिए एक वेलनेस सेंटर 'धुन वेलनेस' खोला है जिसमें वो आयुर्वेदिक थेरेपी जैसी सेवाएं देंगी. इस मौके पर उनके पति शाहिद और सास-ससुर एक्टर पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक भी शामिल थे.

मीरा और शाहिद ने इस शुभ काम की शुरुआत उनके सेंटर में एक छोटी सी पूजा से की, जहां उन्होंने सेंटर के एंट्री गेट पर नारियल भी फोड़ा. उन्होंने इसका एक वीडियो भी फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

इसके अलावा दोनों ने अपने माथे पर तिलक भी लगाया जिसका फोटो भी मीरा ने शेयर किया. फोटो के साथ उन्होंने अपने पति शाहिद को अपनी 'ताकत का स्तंभ' भी बताया.

मीरा ने अपना स्किनकेयर ब्रैंड 'अकाइंड ब्यूटी' रिलायंस रिटेल स्टोर 'टीरा' की मालकिन ईशा अंबानी के साथ मिलकर खोला था. उनका ब्रैंड साल 2024 में ओपन हुआ है जो कई अलग तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स की रेंज ऑफर करता है.

अब मीरा एक वेलनेस सेंटर की भी मालकिन बन गई हैं. उनके सेंटर 'धुन वेलनेस' में आम लोगों को अलग-अलग ब्यूटी थेरेपी फेशियल, हीलिंग, जैसी सेवाएं मिलेंगी जो आयुर्वेद की मदद से की जाएंगी.

बात करें मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की, तो दोनों ने साल 2015 में अरेंज मैरेज की थी. दोनों के दो बच्चे एक बेटी मीशा और एक बेटा जैन हैं जिन्हें वो लाइमलाइट से दूर रखने की कोशिश करते हैं.