30 मार्च 2023 फोटो सोर्स: योगेन शाह

90 हजार का नेकलेस-ढाई लाख का पर्स, ग्लैम लुक में छा गईं शाहिद की पत्नी मीरा 

मीरा ने लूटी लाइमलाइट

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अपने स्टाइल से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. 

मीरा फिल्म फ्रेटरनिटी से नहीं है, फिर भी उनका अंदाज बेहद कॉन्फिडेंट और किलर है. तभी तो इवेंट कोई भी हो उनकी चर्चा जरूर होती है. 

हाल ही में मीरा DIOR Fall 2023 इवेंट में पहुंचीं. जहां उनका लुक गजब का था. हर किसी की निगाहें उनके आउटफिट पर जा टिकी. 

मीरा ने ब्लैक साइड स्लिट स्लीवलेस गाउन पहना हुआ था. वहीं इसके साथ में पर्ल नेकलेस और ब्लैक क्लच बैग मैच किया था. 

मीरा के इस नेकलेस की कीमत तकरीबन 90 हजार है तो वहीं बैग का प्राइस ढाई लाख है. 

मीरा को डियॉर फैशन ब्रांड बेहद पसंद है. वो अक्सर ही इसकी ड्रेस या बाकि एक्सेसरीज को कैरी करती दिखाई देती हैं. 

मीरा ने इस फोटो में भी डियॉर के j'adore कलेक्शन की पेस्टेल पिंक ड्रेस और हैंडबैग को मैच कर स्टाइल किया है. उनके इस लुक को सभी ने बेहद पसंद किया.