शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर की 86 साल की दादी मुंबई आई हुई हैं.
मीरा की दादी पहली बार मुंबई आई हैं. मीरा ने दादी और बहन के लिए गर्ल्स ट्रिप प्लान किया था.
इसके बारे में मीरा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को बताया.
मीरा ने बताया कि उनकी दादी ने दोनों बहनों के साथ पायजामा पार्टी की. ताज होटल में ब्रंच किया और अंबानी के इवेंट का भी वह हिस्सा बनीं.
सिर्फ यही नहीं, दादी को अंबानी की पार्टी में एन्जॉय करते देख मीरा का दिल पिघल गया.
उन्होंने आज से पहले कभी अपनी दादी को इस तरह एन्जॉय करते नहीं देखा था.
बता दें कि मीरा अपनी दादी के बेहद करीब हैं. वह उनसे बहुत प्यार करती हैं.
मीरा ने फोटो कैप्शन में लिखा कि दादी ने भारत को आजाद होते देखा है. जब दादी यंग लड़की थीं तो वह महात्मा गांधी से मिली थीं.
"क्योंकि दादी पहली बार मुंबई आईं तो मैंने उन्हें पियानो बजाकर सुनाया. देर रात तक मैंने उनसे बात की और बिंगो भी खेलो."
"मेरे लिए दादी के साथ यह सारे मोमेंट्स बिताना एक बेहद ही अच्छा एक्सपीरियंस रहा. मेरी लाइफ के बेस्ट डेज."