इतना बड़ा हो गया शाहिद कपूर का बेटा जैन, पापा संग IPL मैच देखने पहुंचा

फोटो: इंस्टाग्राम

11 मई 2023

बुधवार को बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर बेटे जैन के साथ मंबई में आईपीएल मैच का लुत्फ उठाते दिखे. 

शाहिद ने बेटे संग देखा मैच

पैपराजी और फैंस के लिए ये लम्हा इतना खूबसूरत था कि शाहिद और उनके बेटे जैन की तस्वीर उन्होंने अपने कैमरे में कैद कर ली.

यही फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें शाहिद बेटे के साथ स्टेडियम में मैच देखते हुए नजर आ रहे हैं. 

मीरा राजपूत भी इंस्टाग्राम पर अक्सर बच्चों के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. 

फैंस शाहिद और जैन की वायरल तस्वीर पर भर-भर कर प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने लिखा क्यूट. वहीं दूसरे ने लिखा बहुत ही प्यारा.

शाहिद जिस शिद्दत से मैच देखते हुए दिखे उससे पता चल रहा है कि उन्हें क्रिकेट से कितना लगाव है.

बता दें शाहिद ने अपनी फिल्म 'जर्सी' में एक क्रिकेटर का किरदार भी निभाया था. हालांकि, फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. 

फिल्मों के अलावा शाहिद कपूर राज और डीके की बेव सीरीज 'फर्जी' से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू कर चुके हैं.