पत्नियों पर बयान देकर फंसे शाहिद, नाराज फैन्स बोले- तुम हो रियल कबीर सिंह

8 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शादी पर दिए अपने बयान को लेकर शाहिद कपूर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

शाहिद हो रहे ट्रोल

शाहिद कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पत्नी मीरा के घर आने से पहले उनके घर में दो चम्मच और एक प्लेट थी. मीरा राजपूत ने उनकी जिंदगी और घर में बदलाव किए.

इंटरव्यू में शाहिद ने कहा कि शादी एक औरत के आदमी को फिक्स करने के बारे में होती है. इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.

शाहिद कहते हैं कि शादी सिर्फ एक चीज के बारे में है- कि एक लड़का बिगड़ा हुआ था और लड़की उसकी जिंदगी में उसे फिक्स करने के लिए आती है.

उन्होंने आगे कहा कि लड़के की पूरी जिंदगी फिक्स होने और बेहतर इंसान बनने की जर्नी होती है. जिंदगी इसी का नाम है.

अपने दिए इस बयान को लेकर शाहिद कपूर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. यूजर्स ने उन्हें असल जिंदगी का 'कबीर सिंह' बता दिया है.

तमाम कमेंट्स के बीच एक यूजर ने कहा, 'मानते हैं कि आपने कबीर सिंह का किरदार निभाया था लेकिन असल जिंदगी में ऐसा नहीं चलता.' दूसरे ने शाहिद को मैन चाइल्ड बता दिया है.

यूजर्स ने तंज करते हुए सवाल उठाया है कि क्या औरतें इसलिए हैं कि वो एक बिगड़े हुए आदमी को सुधारें? 

शाहिद कपूर के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें जल्द ही इल्म 'ब्लडी डैडी' में देखा जाएगा. इसमें वो एक्शन अवतार में नजर आएंगे.