'मैं मूंछ चिपकाकर एक्टिंग नहीं करता', शाहिद कपूर का अक्षय पर तंज?

21 अक्टूबर 2023

फोटो: इंस्टाग्राम

शाहिद कपूर ने अपने नए इंटरव्यू के चलते इंटरनेट पर छाए हुए हैं. हाल ही में शाहिद ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्मों को लेकर बात की. यहां उनसे पूछा गया कि वो सालभर में ज्यादा से ज्यादा फिल्में क्यों नहीं करते.

शाहिद ने किया तंज?

इंडस्ट्री में बहुत से एक्टर सालभर में कई फिल्में करते हैं. लेकिन शाहिद उनमें से एक नहीं हैं. ऐसा क्यों है इसपर उन्होंने जो जवाब दिया उससे अक्षय कुमार के फैंस नाराज हो गए हैं.

शाहिद ने कहा, 'मैं ज्यादा से ज्यादा फिल्में करने की कोशिश कर रहा हूं. लेकिन मेरा क्या है न मैं मूंछ चिपकाकर एक्टिंग नहीं करता हूं.'

उन्होंने आगे कहा, 'जैसे यहां पे मूंछ चिपका ली, वहां पे शेव कर लिया. दो दिन की दाढ़ी उगाकर कुछ और कर लिया, मुझे ऐसा एक्टिंग समझ नहीं आती. मैं एक बार में एक फिल्म करता हूं.'

शाहिद कपूर का ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यूजर्स का मानना है कि वो अक्षय कुमार की तरफ इशारा कर रहे हैं.

अक्षय सालभर में 4 से 5 फिल्में करते हैं. वो इन फिल्मों की शूटिंग में भी वो ज्यादा दिनों का समय नहीं लगाते. जब अक्षय ने 'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म में काम किया था तो उनकी आलोचना भी हुई थी.

फिल्म में अक्षय भारत के शूरवीर योद्धाओं में से एक रहे पृथ्वीराज चौहान के रोल में थे. उन्होंने महज 40 दिनों में मूवी को पूरा कर लिया था. तब कहा गया था कि उनके अंदर ऐसे रोल करने का डेडीकेशन नहीं है.

अब शाहिद कपूर ने अपने बयान में किसकी तरफ इशारा किया है ये वो बेहतर बता सकते हैं. लेकिन इंटरनेट पर अक्षय कुमार के फैंस जरूर एक्टर से नाराज हो गए हैं.