7 साल का हो गया शाहिद का बेटा जैन, मां मीरा ने शेयर की फोटो, फैंस हैरान

5 सितंबर 2025

Photo: Instagram/@mira.kapoor

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत शुरुआत से ही अपनी शादी और रिश्ते को लेकर चर्चा में रहते हैं. दोनों ने अपने बच्चों मिशा और जैन को लाइमलाइट से दूर रख है.

बड़ा हो गया शाहिद का बेटा

Photo: Instagram/@mira.kapoor

शाहिद और मीरा का बेटा जैन कपूर, 7 साल का हो गया है. 5 सितंबर को जैन ने अपना 7वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर मां मीरा ने जैन की फोटो शेयर कर फैंस को ट्रीट दी.

Photo: Instagram/@mira.kapoor

मीरा राजपूत ने बेटे जैन कपूर की बेहद क्यूट फोटो शेयर की है. इसमें जैन को फुटबॉल के मैदान में बैठकर हंसते देखा जा सकता है. उनके पास गेंद पड़ी है.

Photo: Instagram/@mira.kapoor

बेटे के लिए मीरा ने खास मैसेज लिखा, 'कूल बीन्स, ब्लू जींस और सबकुछ स्वीट. हमारे जैन को 7वां जन्मदिन मुबारक. तुम हर दिन को शोर भरा स्वर्ग बनाते हो. एक और तूफान का वक्त आ गया है.'

Photo: Instagram/@mira.kapoor

जैन कपूर का जन्म 5 सितंबर 2018 को हुआ था. हर साल मीरा बेटे के जन्मदिन पर उसकी फोटो शेयर कर उसे विश करती हैं. फैंस जैन को बड़ा होते देख खुश हो रहे हैं. 

Photo: Instagram/@mira.kapoor

एक यूजर ने कमेंट किया, 'हैप्पी बर्थडे, इतनी जल्दी 7 साल के हो गए.' दूसरे ने लिखा, 'कितना क्यूट है.' एक अन्य ने लिखा, 'बिल्कुल पापा पर गया है.'

Photo: Instagram/@mira.kapoor

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी साल 2015 में हुई थी. दोनों ने परिवार की मर्जी से अरेंज मैरिज की थी. मीरा ने कुछ दिन पहले ही बताया था कि शादी के बाद वो खुद को अकेला महसूस करती थीं.

Photo: Instagram/@mira.kapoor