30 जनवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
शाहिद कपूर अपने हर प्रोजेक्ट्स के साथ रफ एंड टफ लुक में नजर आ रहे हैं. हालांकि अपनी डेब्यू फिल्म 'इश्क विश्क' के बाद बॉलीवुड में उनकी इमेज चॉकलेट बॉय की हो गई थी. अब शाहिद ने इस बारे में बात की है.
शाहिद कपूर का कहना है कि खुद को मिले चॉकलेट बॉय के टैग को वो बिल्कुल पसंद नहीं करते थे. उन्हें ये टाइटल लिमिट करने वाला लगता था. वो आर्टिस्ट बनना चाहते थे, लोगों के आंख सेकने का जरिया नहीं.
शाहिद ने कहा, 'जब मैंने इश्क विश्क की थी तो मेरे साथ चॉकलेट बॉय शब्द जुड़ गया था. मुझे बहुत बुरा लगा था. मैं सोचता था कि इस शब्द का मतलब आखिर क्या है. ये चॉकलेट बॉय क्या होता है?'
'मैं एक आर्टिस्ट हूं, मैं एक्स्प्रेस करना चाहता हूं, मैं यहां आंखें सेकने के लिए नहीं हूं. अच्छा दिखना, अच्छे कपड़े पहनने बस लेयर है. फिर आपको आगे देखना होता है और मैंने ये करना शुरू कर दिया था.'
'मैंने खुद को एकदम बदल लिया था. मैं क्लीन शेव के साथ नहीं रहना चाहता था और ना ही सेम चीजें करना चाहता था. तब मेरे लिए चीजें उत्साह भरी होने लगीं.'
शाहिद कपूर का कहना है कि उनके पिता पंकज कपूर ने भी उन्हें बड़ी सलाह दी थी. उन्होंने बताया, 'मेरे पिता ने कहा था कि बेटा जिस दिन एक्टिंग करना शुरू कर दोगे, शेर के मुंह में खून लग जाएगा.'
'तुम्हें उसी से खुशी मिलने लगेगी. मेरे करियर में आगे जाकर मेरे साथ ऐसा हुआ भी. तो अब मैं वही चाहता हूं, भले ही मैं वेजिटेरियन हूं.'
शाहिद कपूर को जल्द ही फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा जाएगा. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में उनके साथ कृति सेनन हैं. 9 फरवरी को फिल्म रिलीज होगी.