ऐश्वर्या संग शाहिद का शूट, बोले- जिंदगी का सबसे बुरा और अच्छा दिन था वो, जानें क्यों?

8 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

इन दिनों शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्लडी डैडी' का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म 'ताल' से जुड़ा किस्सा शेयर किया है. 

 शाहिद का बुरा दिन

शाहिद ने अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी. उन्हें 'दिल तो पागल है' और 'ताल' जैसी मूवीज में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर देखा गया था. 

'ताल' फिल्म का किस्सा शेयर करते हुए वो कहते हैं, 'मैं जब ऐश्वर्या राय के साथ ‘कहीं आग लगे लग जावे’ की शूटिंग कर रहा था. उस दिन मेरा एक्सीडेंट हो गया था.'

'मैं बाइक से सेट के लिए निकला था, रास्ते में गिर पड़ा और मेरा एक्सीडेंट हो गया. मैं बुरी हालत में सेट पर पहुंचा और सब मेरा हाल देखकर घबरा गए.'

शाहिद कहते हैं, 'ये मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा और बुरा दिन था.'

शाहिद कपूर ने ‘इश्क विश्क’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई. 

 इसके बाद शाहिद 'जब वी मेट', 'विवाह', 'उड़ता पंजाब' और 'हैदर' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं. 

वहीं अब हर किसी को उनकी फिल्म 'ब्लडी डैडी' का इंतजार है. फिल्म 9 जून को Jio Cinema पर रिलीज हो रही है.