बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर, वाइफ मीरा राजपूत के साथ अपनी शादी की 8वीं सालगिराह सेलिब्रेट कर रहे हैं.
शाहिद-मीरा का लिपलॉक
इस मौके पर एक्टर ने पत्नी को मुबारकबाद देते हुए एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं.
दोनों इटली में हैं और पब्लिक में लिप किस करते दिख रहे हैं. इसी के साथ शाहिद ने एक कैप्शन लिखा है.
शाहिद लिखते हैं- आसमान ने तारे हैं, मैं तुम्हें अपना दिल दे चुका हूं. अगर तुम मेरा दिल देखोगी तो सिर्फ खुद को पाओगी.
"मुझे मार मत देना, क्योंकि मैंने तुम्हारे इस फेवरेट गाने को अपने वर्जन में लिखा है."
"हैप्पी एनिवर्सरी वाइफ. तुम हमेशा मेरी हो और मेरी ही रहोगी. इस जनम में भी और हर जनम में."
मीरा राजपूत ने भी शाहिद को विश करते हुए एक फोटो शेयर की है जो गोवा की है.
दोनों समंदर किनारे एक-दूसरे को गले लगाए नजर आ रहे हैं और कैमरे में पोज देते दिख रहे हैं.
फैन्स शाहिद और मीरा दोनों को ही शादी की 8वीं सालगिराह पर शुभकामनाएं दे रहे हैं.