बॉलीवुड और टीवी गलियारों में हर हफ्ते सेलेब्स के कई दिलचस्प फोटोज सामने आते हैं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा जाते हैं.
इस हफ्ते के वायरल फोटोज
इस हफ्ते भी श्रीजिता डे की शादी से लेकर करण देओल के हनीमून तक, कई स्टार्स के फोटोज वायरल हुए हैं. आइए देखते हैं इस हफ्ते के कुछ वायरल फोटोज...
श्रीजिता- माइकल शादी के बाद एक दूसरे को लिपलॉक करते हुए दिखाई दिए. दोनों की रोमांटिक वेडिंग फोटोज अब तक वायरल हैं.
शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी मीरा राजपूत संग इटली में शादी की 8वीं सालगिराह सेलिब्रेट की.
शाहिद ने पत्नी मीरा को लिपलॉक करते हुए उन्हें वेडिंग एनिवर्सरी पर मुबारकबाद दी. दोनों की तस्वीर खूब वायरल हुई.
42 साल की श्वेता तिवारी ने ब्लैक शिमरी साड़ी में अपनी कुछ स्टनिंग तस्वीरें शेयर कीं, जिसे उन्होंने डीप नेक ब्लाउज संग टीम अप किया. एक्ट्रेस की स्टनिंग तस्वीरें खूब वायरल हैं.
इलियाना डीक्रूज बिना शादी के मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस हाल ही में एक सेल्फी फोटो में अपना बेबीं बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं.
सनी देओल के बेटे करण देओल इन दिनों पत्नी द्रिशा संग अफ्रीका के मसाई मारा में हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं. करण हर रोज हनीमून से तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, जिन्हें फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.
56 साल की हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक ने बिकिनी में अपनी सेंशुअस तस्वीर शेयर करके फैंस की धड़कनों को तेज कर दिया है.
बॉबी देओल के बेटे आर्यमन वेकेशन की तस्वीरों में एक मिस्ट्री गर्ल की बांहों में नजर आए. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री की खूब चर्चा हुई.
करीना कपूर खान लंदन में पति और बेटों संग वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. परिवार संग करीना के लंच डेट की तस्वीर खूब वायरल हुई.