गले लगे शाहिद-करीना, VIDEO आया सामने, फैन्स ने पूछा- क्या बात हो रही?

8 Mar 2025

Credit: Yogen Shah

करीना कपूर और शाहिद कपूर की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है. पर जब दोनों का ब्रेकअप हुआ तो पब्लिक इवेंट्स में दोनों ही एक-दूसरे को अवॉइड करते नजर आते थे.

शाहिद-करीना लगे गले

सालों बाद पहली बार करीना और शाहिद गले लगते और बातचीत करते दिखाई दिए. दरअसल, जयपुर में आइफा अवॉर्ड्स प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है. 

इस दौरान करीना जब स्टेज पर आती हैं तो शाहिद पहले से ही वहां मौजूद होते हैं. करीना, स्टेज पर आते ही एक के बाद एक सेलेब्स को गले लगाती हैं. 

ऐसे में शाहिद को भी वो गले लगाती दिखती हैं. बाद में करण जौहर से बात करती हैं. लेकिन दोनों बराबर में खड़े होकर पैप्स को पोज देते हैं.

इतने में करीना खुद ही शाहिद से बातचीत करना शुरू कर देती हैं. फैन्स के बीच ये सभी वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. वो पूछ रहे हैं कि आखिर इतने सालों से क्यों एक-दूसरे से नाराजगी रखी हुई थी?

एक फैन ने पूछा कि आप दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, वो भी ब्रेकअप के बाद, हमें ये जानना है. बता दें कि दोनों काफी देर तक बात कर रहे थे.