शाहिद कपूर को रिश्तेदार ने बताया मोटा, एक्टर ने शेयर की फनी वीडियो, हंस-हंसकर लोटपोट फैंस

31 जनवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

शाहिद कपूर अपने माचो लुक्स के साथ-साथ फनी अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. इन दिनों एक्टर अपनी आने वाली फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के प्रमोशन में बिजी हैं.

शाहिद का फनी अवतार

प्रमोशन से वक्त निकालकर शाहिद कपूर अपने फनी अवतार में इंस्टाग्राम पर नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया के 'मोटा' ट्रेंड का हिस्सा बनते हुए मजेदार वीडियो शेयर की है.

वीडियो में शाहिद कपूर 'रिश्तेदार' बने हैं. सिर पर काल शॉल ओढ़े ये रिश्तेदार एक्टर को 'मोटा' बता रहा है. शाहिद इसमें काफी मजेदार एक्सप्रेशन देते भी नजर आ रहे हैं.

एक्टर का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'आपके एक्सप्रेशन एकदम सही हैं.' दूसरे ने लिखा, 'हाहाहा मुझे इस शाहिद से प्यार है.'

तीसरे ने कमेंट किया, 'मेरे घर के हर फंक्शन में आंटी.' एक और ने लिखा, 'लेकिन आपको ऐसा बोलने की हिम्मत कोई नहीं करेगा.' एक अन्य ने कमेंट किया, 'गूफी शाहिद मस्त है.'

शाहिद कपूर अक्सर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ फनी वीडियो बनाते और शेयर करते हैं. उनका ये रूप फैंस का फेवरेट है. 

शाहिद कपूर जल्द ही फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आने वाले हैं. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन ने काम किया है. फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी.