8 July 2025
Photos: Mira Rajput Kapoor Instagram
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत इंडस्ट्री के पावर कपल हैं. दोनों का बॉन्ड और प्यार फैंस का दिल जीत लेता है.
Photos: Mira Rajput Kapoor Instagram
शाहिद ने साल 2015 में मीरा राजपूत संग सात फेरे लेकर घर बसाया था. दोनों की ये अरेंज मैरिज थी. कपल की उम्र में 14 साल का बड़ा फासला है. मीरा पति से 14 साल छोटी हैं.
Photos: Mira Rajput Kapoor Instagram
शाहिद ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि 14 साल छोटी मीरा संग शादी करने पर उन्हें कैसा फील हुआ था.
Photos: Mira Rajput Kapoor Instagram
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे संग बातचीत में शाहिद ने कहा था- शादी के वक्त मैं 33-34 साल का था. मैं बहुत अकेला था. मुझे अवॉर्ड मिल रहे थे, फिर मैं घर जाकर उनकी खुशी अपने डॉग्स के साथ शेयर करता था.
Photos: Mira Rajput Kapoor Instagram
'तब मुझे एहसास हुआ कि आपकी जिंदगी में कोई होना चाहिए, जिसके साथ आप अपनी लाइफ की चीजें शेयर कर सको.'
Photos: Mira Rajput Kapoor Instagram
'मैं सिंगल था, खुश था, जिंदगी अच्छी चल रही थी. मैं इंडिपेंडेंट भी था. लेकिन फिर भी मैं अकेला था. मुझे परिवार चाहिए था.'
Photos: Mira Rajput Kapoor Instagram
शाहिद ने कहा था- मैं किसी ऐसे इंसान से मिलने के लिए तैयार था, जिसके साथ मैं सेटल हो सकता था. मेरी सबसे बड़ी चिंता ये थी कि मेरी रियलिटी बहुत भ्रमित कर देने वाली है.
Photos: Mira Rajput Kapoor Instagram
'एक तरफ तो मैं बहुत आध्यात्म, ध्यान, शराब से दूरी रखने वाला हूं और दूसरी तरफ मेरी एक्टिंग और ग्लैमर है. तो मुझे लगा कि लड़की को दोनों में से एक ही साइड समझ आएगी. तब मैं मीरा से मिला था.'
Photos: Mira Rajput Kapoor Instagram
शाहिद ने बताया कि शुरुआत में मीरा संग एज गैप की वजह से उन्हें थोड़ी झिझक महसूस होती थी.
Photos: Mira Rajput Kapoor Instagram
एक्टर ने कहा था- मैं जब मीरा से मिला था, तब वो सिर्फ 20 साल की थीं और मैं 34 साल का था. पहली चीज उन्हें देखकर यही लगी थी कि वो बहुत ज्यादा यंग हैं.
Photos: Mira Rajput Kapoor Instagram
'उस वक्त मैं थोड़ा शर्मिंदा था. लेकिन जब हमने बात करनी शुरू की, तब वो मुझे बहुत ज्यादा मैच्योर लगीं.'
Photos: Mira Rajput Kapoor Instagram
शाहिद ने आगे बताया था कि वक्त के साथ मीरा संग उनका रिश्ता कैसे गहरा हुआ. एक्टर ने कहा था- शादी के बाद आप कई चीजों से गुजरते हो. साथ में ग्रो करते हो.
Photos: Mira Rajput Kapoor Instagram