7 Feb 2024
फोटो- शाहिद, कृति
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया' के प्रमोशन्स में बिजी चल रहे हैं. फिल्म 9 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.
रोमांटिक-ड्रामा इस फिल्म को दोनों ही एक्टर्स को काफी उम्मीदें हैं. पर प्रमोशन्स कर-करके दोनों थक चुके हैं. दोनों ही वेकेशन पर जाना चाहते हैं.
ऐसे में शाहिद ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें हाथ में बल्ला उठाए देखा जा सकता है. एक्टर ने कैप्शन में लिखा- प्रमोशन्स खत्म होने के बाद वाली फीलिंग अलग होती है.
"प्रमोशन्स खत्म होने के बाद दाल मखनी खाऊंगा. पनीर कुल्चा और गार्लिक नान भी खाऊंगा. उसके बाद गुलाब जामुन खाऊंगा वो भी आइसक्रीम के साथ. रेहड़ी से कसाटा आइसक्रीम खाऊंगा."
"रात में टीवी देखते हुए फन फ्लिप्स के पैकेट पेलूंगा." इसके बाद वीडियो खत्म हो जाता है. वीडियो में शाहिद के फनी पोज और चलने का तरीका भी देखा जा सकता है.
इसके अलावा कृति ने भी एक वीडियो शेयर किया जो काफी मजेदार था. उन्होंने फिल्म में अपने किरदार 'सिफरा' के बारे में बताया कि अगर वो रियल लाइफ में ये होतीं तो उन्हें कभी ठंड नहीं लगती.
"उन्हें कभी अपना मेकअप या फिर सुबह जल्दी उठकर प्रमोशन करना नहीं पड़ता. साथ ही उनकी बैट्री कभी डाउन नहीं होती. मैं रियल लाइफ में रोबोट क्यों नहीं हूं."
कृति ने जो वीडियो शेयर किया है, उसके बैकग्राउंड में कई सारी क्लिप्स उन्होंने जोड़ी हुई हैं और प्रमोशनल एक्टिविटीज के बारे में बताया हुआ है.