बुमराह संग अफेयर की चर्चा, बढ़े वजन पर हुईं ट्रोल, एक्ट्रेस ने ऐसे घटाया वजन
फर्जी में दिखेंगी राशि खन्ना
साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस राशि खन्ना जल्द ही शाहिद कपूर की फर्जी में नजर आएंगी.
Pic Credit: urf7i/instagram
राशि खन्ना का एक्ट्रेस बनने का सफर इतना आसान नहीं था. उन्होंने कई रिजेक्शन झेले हैं.
करियर की शुरुआत में राशि खन्ना का वजन ज्यादा था, जिसकी वजह से उन्हें कई बार रिजेक्ट होना पड़ा.
लोगों के ताने सुनने के बाद राशि ने अपनी फिटनेस पर काम किया और अपना वजन कम करके लोगों को जवाब दिया.
राशि खन्ना ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से हर किसी के होश उड़ा दिए. आज वो काफी स्लिम और फिट हैं.
राशि खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हेल्थ इश्यूज की वजह से उनका वजन बढ़ गया था, लोग उन्हें ताने देते थे.
लेकिन फिर एक्ट्रेस ने वॉकिंग, योग, मेडिटेशन और एक्सरसाइज से 6 किलो वजन कम किया था.
ट्रांसफोर्मेशन पर एक्ट्रेस ने कहा था- मैं दिन में दो बार वर्कआउट करती थी. लेकिन डाइट फॉलो करने के बाद भी वजन कम नहीं हो रहा था.
लेकिन फिर मेडिटेट, योग और वॉक करके 6 किलो वजन कम किया. एक्ट्रेस ने कार्डियो एक्सरसाइज पर भी ध्यान दिया.
राशि खन्ना का नाम टीम इंडिया के फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह के साथ भी जुड़ चुका है. दोनों की डेटिंग की खबरें थीं. लेकिन एक्ट्रेस ने इन खबरों को गलत बताया था.