'फर्जी' सीरीज में शाहिद कपूर के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस राशि खन्ना ने शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है. वो सबसे फेमस सेलेब्रिटी बन गई हैं.
अरे ऑफेंड होने की जरूरत नहीं है. हम IMBD की मोस्ट पॉपुलर बॉलीवुड सेलेब्रिटी लिस्ट की बात कर रहे हैं. यहां एक्ट्रेस का नाम टॉप पर है और शाहरुख खान दूसरे नंबर पर आते हैं.
इस बात ने खुद राशि को हैरत में डाल दिया है. एक्ट्रेस ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें ये एक फेक लिस्ट लगी थी. लेकिन जब उन्हें रियलिटी का पता चला, तो वो भी शॉक हो गईं.
राशि ने कहा- ये झूठ होगा अगर मैं कहूं कि मैं ऐसा नहीं चाहती थी. हां लेकिन इस लेवल पर हो जाएगा, ये उम्मीद नहीं थी. ये हर एक्टर का सपना होता है कि वो लोगों के दिलों में थोड़ी जगह बना पाए.
एक्ट्रेस ने कहा- ऐसे कई लोग हैं जो मुझे आज भी फर्जी के कैरेक्टर नेम मेघा से बुलाते हैं. इसका मतलब है कि मैंने अच्छा काम किया है. मैं फैंस के इतने प्यार की शुक्रगुजार हूं.
राशि ने कहा- मैं पहले ही साउथ में अच्छा काम कर रही थी, इसलिए बॉलीवुड में शुरुआत करने के लिए मैं किसी अच्छे प्रोजेक्ट की तैयारी में थी. तब फर्जी के मेकर्स ने मुझे अप्रोच किया.
राशि 32 साल की हैं, पूछे जाने पर कि क्या मेघा कैरेक्टर की तरह उनके पेरेंट्स भी शादी के लिए जोर डालते हैं? एक्ट्रेस ने कहा- जब होनी होगी हो जाएगी, मैं किसी भी चीज के पीछे नहीं भागती हूं. मैं फिलहाल काम पर फोकस करना चाहती हूं.
राशि शुरू से IAS ऑफिसर बनना चाहती थीं, लेकिन फिर एक्टिंग में कदम रखा. एक्ट्रेस कहती हैं- इस तरह के रोल्स निभा कर मैं अपनी विशेज पूरी कर ही लेती हूं.
प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फर्जी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में शुमार हुई है. इसमें राशि-शाहिद के साथ विजय सेतुपति भी हैं, जो कि इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं.