शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल हैं. दोनों एक दूसरी को काफी खूबसूरती से कॉम्लिमेंट करते हैं.
पत्नी के बारे में क्या बोले शाहिद?
शाहिद और मीरा ने साल 2015 में शादी रचाई थी. दोनों की शादी को 8 साल बीत चुके हैं, लेकिन वक्त के साथ दोनों का रिश्ता और भी गहरा हो गया है.
मीरा और शाहिद अक्सर एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. लेकिन अब शादी के 8 साल बाद एक्टर ने अपनी पत्नी की कुछ खराब आदतें फैंस को बताई हैं.
एक नए इंटरव्यू में शाहिद से पूछा गया कि उन्हें पत्नी मीरा की कौन सी आदतें पसंद नहीं हैं? इस सवाल पर एक्टर ने मीरा की सोने की आदत के बारे में बताया.
शाहिद ने बताया कि मीरा सुबह में जल्दी उठती नहीं हैं. अगर वो उन्हें 9 बजे भी उठाने की कोशिश करते हैं, तो मीरा बड़बड़ाती रहती हैं.
शाहिद ने आगे पत्नी की खराब आदतों के बारे में भी शिकायत की. उन्होंने कहा कि उन्हें मीरा की इस बात से काफी चिढ़ होती है कि वो उन्हें किसी भी चीज का क्रेडिट नहीं देतीं.
शाहिद ने कहा- उसकी ना मेरे से कुछ वो है कि मैं तुझे सीधा करके ही रहूंगी.
हालांकि, बीवी की इतनी पोल खोलने के बाद शाहिद ने मीरा की तारीफ भी की. शाहिद ने कहा कि मीरा बहुत अच्छी इंसान हैं.
'मीरा काफी सॉलिड, ईमानदार, बहुत क्लियर और बहुत रियल इंसान है. शाहिद ने कहा कि ये खूबियां एक इंसान में ढूंढना काफी मुश्किल है.'
शाहिद ने आगे कहा- मीरा खूबसूरत भी हैं, उनकी स्माइल बहुत सुंदर है. वो काफी इंटेलीजेंट हैं. कहना पड़ेगा मीरा और शाहिद का रिश्ता काफी स्ट्रॉन्ग है.