31 May, 2022

शाहरुख के गाने पर शाहिद का ऐसा डांस देखा आपने?

शाहिद कपूर हाल ही में यूरोप ट्रिप से वापस लौटे हैं.

Pic credit: shahidkapoor instagram

ट्रिप के दौरान शाहिद खूब मस्ती करते नजर आएं.

Pic credit: shahidkapoor instagram

इस दौरान वह इशान खट्टर, कुणाल खेमू, सुवेद लुहिया के साथ में मोटर साइकलिंग का मजा लेते हुए नजर आए.

Pic credit: shahidkapoor instagram

हालांकि अब एक्टर अपने घर वापस आ चुके हैं.

Pic credit: shahidkapoor instagram

इस बीच शाहिद कपूर ने यूरोप ट्रिप का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया.

Pic credit: shahidkapoor instagram

बता दें कि इस वीडियो में वो शाहरुख खान के गाने ‘कोई मिल गया’ पर बड़े मजेदार अंदाज में डांस करते दिख रहे हैं.

Video credit: shahidkapoor instagram

वर्क फ्रंट की बात करें तो, शाहिद कपूर हाल ही में ‘जर्सी’ फिल्म में नजर आए थे.

Pic credit: shahidkapoor instagram

 इस फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी अहम भूमिका में दिखाई दिए थे.

Pic credit: shahidkapoor instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए शाहिद कपूर ने कैप्शन में लिखा है, ‘मैं तो हिल गया.

Pic Credit: urf7i/instagram