बिहार की मनीषा को गोद में उठाकर झूमा एक्टर, देखती रहीं मलाइका और फिर...

10 Feb 2023

Credit: Instagram

9 फरवरी को शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में उलझा जिया रिलीज हो चुकी है. इस हफ्ते शाहिद-कृति फिल्म का प्रमोशन करने झलक दिखला जा 11 के मंच पर आने वाले हैं.

शाहिद-मनीषा का डांस

झलक दिखला जा का नया प्रोमो रिलीज हो चुका है. प्रोमो में तेरी बातों में उलझा जिया के स्टार्स शो के कंटेस्टेंट्स और जज के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. 

वहीं दूसरी ओर रियल लाइफ में शाहिद कपूर से मिलकर मनीषा रानी की खुशी सातवें आसमान पर है. 

शाहिद को देखकर मनीषा कहती हैं कि गाना बजाओ ना यार. डांस करेंगे शाहिद कपूर बार-बार नहीं मिलेगा. 

वहीं शाहिद कहते हैं कि मुझे आजतक ऐसी लड़की नहीं मिली, जो डायलॉग भी बोल सकती है. कॉमेडी भी कर सकती है. इस पर मनीषा कहती हैं कि दीवाना भी बना सकती है. 

मनीषा रानी की बात सुनकर शाहिद ब्लश करने लगते हैं. वहीं कृति सेनन और मलाइका अरोड़ा हंस-हंस कर लोटपोट हो जाती हैं.

झलक दिखला जा का प्रोमो देखकर यही लग रहा है कि अपकमिंग एपिसोड में काफी धमाल होने वाला है.