प्यार में करोड़पति एक्टर, गुपचुप इस हसीना को कर रहा डेट? रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी- मैं छुपकर...

26 JULY 2025

Photo: Instagram @chandnibainz @ishaankhatter

बॉलीवुड एक्टर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर अपनी फिल्मों से ज्यादा लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. ईशान का नाम लंबे समय से मॉडल चांदनी बेंज संग जुड़ रहा है. 

प्यार में है एक्टर?

Photo: Instagram @ishaankhatter

ईशान और चांदनी को अक्सर एक दूसरे संग स्पॉट किया जाता है. ईशान के परिवार संग भी चांदनी कई बार दिख चुकी हैं. मगर दोनों ने कभी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया. 

Photo: Instagram @ishaankhatter

अब एक्टर ने रिश्ते को प्राइवेट रखने पर बात की है. ईशान ने कहा कि रिलेशनशिप में अपने पार्टनर की बाउंड्रीज को रिस्पेक्ट करना बहुत जरूरी होता है.

Photo: Instagram @ishaankhatter

रिलेशनशिप पर ईशान ने Zoom संग बातचीत में कहा- मेरा मानना है कि रिश्ते में अपने पार्टनर की प्राइवेसी का सम्मान करना बेहद जरूरी है.

Photo: Instagram @ishaankhatter

'चाहे आप किसी भी वजह से सुर्खियों में रहो, लोग आपके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. लेकिन जब कुछ अच्छा होता है, तो आप उसे प्रोटेक्ट करना चाहते हैं. ऐसा मुझे लगता है.' 

Photo: Instagram @ishaankhatter

'मैं न ही कुछ छुपाना चाहता हूं और न ही झूठ बोलना चाहता हूं. मैं न ही अपनी जिंदगी जीना छोड़ना चाहता हूं. मैं अपने 20s में हूं और मैं किसी कोने में छिपकर नहीं रह सकता.'

Photo: Instagram @ishaankhatter

'अगर मुझे बाहर जाकर खाना खाना है, तो मैं घर नहीं बैठ सकता, क्योंकि आप अपनी जिंदगी जीना बंद नहीं कर सकते.' 

Photo: Instagram @ishaankhatter

वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशान खट्टर कुछ समय पहले वेब सीरीज 'द रॉयल्स' में दिखे थे. एक्टर अब जल्द ही 'होमबाउंड' में नजर आने वाले हैं. इसमें उनके साथ जाह्नवी कपूर लीड रोल में दिखेंगी.

Photo: Instagram @ishaankhatter

ईशान खट्टर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी बेंज की बात करें तो वो मलेशिया की जानी-मानी मॉडल और एक्ट्रेस हैं. फिलहाल वो भारत में हैं और एक मॉडल के तौर पर काम कर रही हैं. 

Photo: Instagram @chandnibainz