2002 में फिल्म 'मेरे यार की शादी है' से बी-टाउन में कदम रखने वाली ट्यूलिप जोशी लंबे समय तक इंडस्ट्री में नहीं टिक पाई.
ऐसे में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली और अब अपने पति के साथ मिलकर बिजनेस करने लगीं. इसका टर्नओवर तकरीबन 600 करोड़ का बताया जाता है.
लेकिन ट्यूलिप अब ना सिर्फ एक बिजनेसवुमन हैं बल्कि वो ज्योतिष भी बन गई हैं. और लोगों को जिंदगी के बारे में सलाह दे रही हैं.
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जहां उन्होंने लोगों से वेदिक सलाह लेने की गुजारिश की.
एक्ट्रेस ने लिखा- मैं ट्यूलिप जोशी, एक एक्टर और वेदिक एस्ट्रोलॉजर. मैं ज्योतिष विद्या के जरिए लोगों को उनके रिलेशनशिप्स, करियर, हेल्थ रिलेटेड कई समस्याओं के लिए सलाह देती हूं.
अगर आप भी वेदिक ज्योतिष के जरिए कहीं अटका फील कर रहे हैं, या किसी सपोर्ट की उम्मीद कर रहे हैं, तो जरूर कॉन्टैक्ट करिए.
ट्यूलिप ने आगे कहा- अपने आप को जानना भी, अपने आपको आजाद करने के बराबर है. साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी वेबसाइट भी मेनशन की.
ट्यूलिप हिंदी, कन्नड़, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं. मेरे यार की शादी है के बाद वे मातृभूमि (2003), दिल मांगे मोर (2004) जैसी कई फिल्मों में नजर आई थीं.
ट्यूलिप के पति विनोद नायर पायलट है, वो इंडियन आर्मी में भी रहे हैं. दोनों ने चार साल लिव इन में रहने के बाद शादी रचाई थी.