21 Mar, 2023 Source - Instagram

परेशान हैं शाहिद की एक्ट्रेस, कैमरे के सामने निकले आंसू, किसने तोड़ा दिल?

मृणाल ठाकुर का छलका दर्द

टेलीविजन से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली मृणाल ठाकुर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. पर मंगलवार को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर ऐसी फोटो शेयर की है, जो परेशान करने वाली है.


इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में मृणाल की आंखों में आंसू नजर आए. एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां करते हुए लिखा, 'कल का दिन मुश्किल था, पर आज मैं ज्यादा मजबूत, समझदार और खुश हूं.'


आगे वो लिखती हैं, 'हर किसी की कहानियों में कई पन्ने होते हैं, लेकिन हर कोई इसे जोर से नहीं पढ़ता है, लेकिन मैं अपनी कहानी के पन्नों को जोर से पढ़ना चाहती हूं.'


एक्ट्रेस का कहना है कि शायद उनके जरिए किसी को कुछ सीखने को मिल जाए. मृणाल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वो कह रही हैं कि कल मैं दुखी थी. पर आज खुश हूं. 


वीडियो में वो खुद को चीयर करती नजर आ रही हैं. हालांकि, खुशी के पल में उनकी आंखों में आंसू भी साफ दिख रहे हैं. 


मृणाल ठाकुर ने ये नहीं बताया कि वो किस बात से परेशान हैं. क्या किसी ने उनका दिल तोड़ा है या फिर वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर परेशान चल रही हैं.


मृणाल की पोस्ट देखने के बाद फैंस उन्हें लेकर परेशान हो गए हैं. सभी जानना चाहते हैं कि आखिर एक्ट्रेस को हुआ क्या है. 


वहीं वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल में एक्ट्रेस को अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' के 'कुडिए तेरी बाइव' गाने में देखा गया था.


इसके बाद मृणाल ठाकुर आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म 'गुमराह' में नजर आने वाली हैं, जो 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.