बॉलीवुड की ही तरह, टीवी के सेलेब्स भी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं.
पर कई सेलेब्स के साथ ऐसा हुआ है कि जब उनके पास काम नहीं था तो उन्होंने वजन बढ़ा लिया.
बाद में जब कम किया तो अपना ट्रांसफॉर्मेशन फोटो कोलाज फैन्स के साथ जरूर शेयर किया.
आज हम इन्हीं कुछ सेलेब्स के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, जिनका ट्रांसफॉर्मेशन गजब का है.
शाहीर शेख को तो आप जानते ही होंगे. हां, वही 'वो तो है अलबेला' वाले कृष्णा. तीन महीनों में शाहीर ने काफी वजन कम किया था.
6 पैक एब्स के साथ इनका ट्रांसफॉर्मेशन चौंका देने वाला नजर आया था.
सख्त डायट और वर्कआउट के बाद शोएब इब्राहिम ने भी अपना काफी वजन कम किया था.
टीवी शो 'जिद्दी दिल माने न' के शालीन मल्होत्रा के वॉशबोर्ड एब्स कमाल के दिखते हैं.
जय सोनी का ट्रांसफॉर्मेशन भी चौंका देने वाला था. एक वेब शो के लिए इन्होंने कई किलो वजन कम किया था.
हर्षद चोपड़ा के 6 पैक एब्स की तो फीमेल फैन्स दीवानी हैं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में यह नजर आए थे.
शेफ विकास खन्ना 51 साल के हैं, पर लगते 30 के हैं. फिटनेस इनकी कमाल की है और 6 पैक एब्स भी.
शार्क अनुपम मित्तल ने भी वेट ट्रेनिंग, योग, रनिंग, मार्शल आर्ट्स और स्विमिंग से खुद की बॉडी को मेनटेन किया हुआ है.
'शार्क टैंक इंडिया' के जज रह चुके अशनीर ग्रोवर ने कुछ महीनों में 10 किलो वजन कम किया है.