18Apr 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
टीवी के यादगार एक्टर्स में से एक शाहबाज खान ने बताया है कि अब उन्हें काम नहीं मिल रहा. इसका दोष उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर्स को दिया है. जो बस अपने लोगों को काम देते हैं.
शाहबाज खान का नाम टीवी दर्शकों को जरूर याद होगा. शाहबाज ने हिंदी टीवी शोज में कई यादगार किरदार निभाए हैं. उन्होंने दूरदर्शन के शो 'बेताल पच्चीसी' में बेताल का रोल किया था.
लोग उन्हें 'चंद्रकांता' के किरदार कुंवर वीरेंद्र विक्रम सिंह के नाम से भी पहचानते हैं. उन्होंने 'महाराजा रणजीत सिंह', 'युग' और 'भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप' जैसे कई बेहद पॉपुलर शोज में भी काम किया है.
टीवी के बाद शाहबाज ने फिल्मों में भी लक आजमाया. वो 'मेजर साहब', 'राजू चाचा', 'द हीरो' और 'एजेंट विनोद' जैसी कई फिल्मों में नजर आए.
अब शाहबाज ने अपना दर्द शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि अब इंडस्ट्री में उन्हें काम नहीं मिल रहा. इसके लिए उन्होंने आज के कास्टिंग डायरेक्टर्स को जिम्मेदार ठहराया.
शाहबाज ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए कहा, 'कास्टिंग डायरेक्टर्स जो आ गए हैं, उनके अपने ग्रुप हैं. फेवरेटिज्म बहुत है.'
शाहबाज ने आगे कहा, 'हम जैसे जो एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपना काम किया है पास्ट में, अपनी जिंदगी सर्व की है, उन्हें ग्रुपिज्म की वजह से मौका नहीं मिलता.'
उन्होंने कहा कि ऐसा उनके ही नहीं कई एक्टर्स के साथ हो रहा है, 'बहुत सारे मेरे जैसे एक्टर्स हैं जिनको काम मिलना मुश्किल हो गया है.'
शाहबाज ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' आज के पॉपुलर शोज में भी काम किया है. वो आखिरी बार शेमारू टीवी के शो 'तुलसीधाम के लड्डू गोपाल' में नजर आए थे.