(फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम) 10 Feb, 2023

इतनी महंगी है शाहरुख खान की घड़ी, खरीद सकते हैं आलीशान घर

किंग खान ने पहनी करोड़ों की वॉच

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान एक्टिंग के साथ-साथ अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

एक बार फिर हर ओर किंग खान की महंगी लाइफस्टाइल की चर्चा हो रही है. वजह है सुपरस्टार की कीमती घड़ी. 

हाल ही में पठान के इवेंट के दौरान शाहरुख खान ब्लू कलर की वॉच पहने हुए दिखाई दिए. हालांकि, उस वक्त किंग खान की घड़ी पर इतना ध्यान नहीं गया. 

वहीं अब जब दीपिका पादुकोण ने सुपरस्टार के साथ स्किनकेयर वीडियो शेयर किया है, तो उसमें हर किसी नजर शाहरुख की घड़ी पर पड़ी. किंग खान की ये घड़ी देखने में जितनी साधारण लगी, उसका प्राइज उतना ही हाई है. 

पठान प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान ने जो घड़ी पहनी थी, वो ऑडेमर्स पिगुएट की है. 

रॉयल ओक परपेचुअल कैलेंडर घड़ी (Royal Oak Perpetual Calendar Watch) की कीमत 4.98 करोड़ बताई जा रही है. वेबसाइट Chrono24 के मुताबिक, इसकी कीमत 4.7 करोड़ है. 

शाहरुख खान की वॉच की कीमत जानकर हर किसी के होश उड़ चुके हैं.

वाकई में शाहरुख खान जितनी महंगी घड़ी पहनते हैं, उतने में तो एक आलीशान बंगला आ जाए. 

शायद यही वजह है कि शाहरुख खान को लोगों ने किंग खान का दर्जा दिया हुआ है.