12 साल के हुए अबराम, बेटे के बर्थडे से गायब रहे शाहरुख खान, सामने आया इनसाइड वीडियो

30 May 2025

Credit: Instagram 

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान के सबसे छोटे बेटे अबराम खान ने 27 मई को अपना 12वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया.

सुहाना ने मनाया भाई का बर्थडे

अबराम की प्राइवेट बर्थडे पार्टी मुंबई के नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) के आर्ट्स कैफे में रखी गई थी.

बर्थडे सेलिब्रेशन का इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें अबराम बहन सुहाना संग मुस्कुराते हुए वेन्यू पर एंट्री लेते दिख रहे हैं.

कुछ ही देर बाद उनकी मां गौरी खान को भी पार्टी में शामिल होते देखा गया.

शाहरुख और गौरी के लाडले बेटे के बर्थडे पर चॉकलेट केक मंगाया था. सेलिब्रेशन के मौके पर पिज्जा, मिठाइयां, अलग प्रकार की डिशेज भी रखी हुई दिखीं. 

अबराम के जन्मदिन पर प्यार, अपनापने और खुशियों की झलक दिखी. पर हां हर किसी को वहां शाहरुख खान और उनके बड़े बेटे आर्यन खान की कमी खली. 

वीडियो में फैन्स अबराम को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. वहीं कुछ लोग पूछ रहे हैं कि शाहरुख खान कहां हैं?

किंग खान बेटे की बर्थडे पार्टी में क्यों नहीं पहुंचे, इस सवाल का जवाब सिर्फ वही दे सकते हैं.