1 Feb 2023 Source - Instagram

शाहरुख-सैफ की पुरानी तस्वीर वायरल, अक्षय कुमार को देखकर हो जाएंगे हैरान

शाहरुख के साथ फोटो में कौन?

बॉलीवुड एक्टर्स का ट्रांसफॉर्मेशन वक्त और फिल्म्स के साथ अक्सर ही देखने को मिलता रहता है. 

स्टार्स की फिट बॉडी और डैशिंग लुक्स पर हर कोई फिदा हो जाता है.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फोटो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देख आपको यकीन करना मुश्किल होगा कि ये आपके वही फेवरेट स्टार्स हैं.

Heading 3

90 के दशक की इस फोटो में शाहरुख खान के साथ सैफ अली खान हैं. पर साथ में कौन हैं, पहचाना?

ये आपके अपने खिलाड़ यानी अक्षय कुमार हैं. तीनों ने एक जैसी सफेद रंग की टीशर्ट और शर्ट पहनी हुई है.

लेकिन अक्षय का ये स्टाइल देखकर तो हम भी हैरान रह गए कि आखिर अक्षय ने ये क्या हुलिया बनाया हुआ था. 

फोटो में अक्षय की फिटनेस तो बरकरार लगी, लेकिन बिखरे बाल और चौड़ी आईब्रो वाले लुक ने तो चौंका ही दिया. 

वहीं शाहरुख खान का ये कटोरा कट वाला हेयर स्टाइल तो आपको याद ही होगा? जबरदस्त हिट हुआ था, कई फैंस ने इसे कॉपी किया था.

सैफ अली खान भी ब्लैक शेड्स लगाए, लवली स्माइल दे रहे हैं. तब उनकी चॉकलेटी बॉय की इमेज हुआ करती थी.