बालीवुड की रियल लाइफ फैब्यूलस वाइव्स हाल ही में पैपराजी के कैमरा में कैद हुईं.
सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान अपने दोस्तों भावना पांडे, महीप कपूर के साथ लंच पर बाहर गई हुई थीं.
जहां पैपराजी ने उन्हें स्पॉट किया. और फोटोज क्लिक करने की डिमांड करने लगे.
गौरी कैमरा को देख थोड़ा हिचकिचा गईं. बाकी सब तो पोज करने को तैयार हो गए लेकिन गौरी पीछे ही रहीं.
रिक्वेस्ट करने पर गौरी आगे तो आईं लेकिन कुछ ही देर में अपनी कार आते ही, तुरंत साइड से निकलने की कोशिश करने लगीं.
पैपराजी को इग्नोर कर गौरी इतनी जल्दबाजी में वहां से भागी कि कार कहां खड़ी हैं, इसका रास्ता ही भूल गईं.
उनके दोस्त पीछे से उन्हें 'गौरी गौरी...' आवाज लगाते रह गए. फिर गौरी को एक ने हाथ पकड़ कर रोका और कार की तरफ लेकर गईं.
गौरी को इस तरह पैपराजी से पीछा छुड़ाकर भागते देख फैंस को भी बुरा लगा. कमेंट कर हर किसी ने उन्हें अकेला छोड़ देने की बात कही.
गौरी इस दौरान काफी कूल आउटफिट में नजर आईं. उन्होंने न्यूड कलर के टॉप के साथ डेनिम जैकेट और जींस टीमअप की हुई थी.