शाहरुख ने घर में किया गणपति बप्पा का स्वागत, यूजर्स बोले- आप में पूरा हिंदुस्तान है

19 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

गणेश चतुर्थी के मौके पर हर तरफ जश्न का माहौल है. कई बॉलीवुड स्टार्स ने मंगलवार को गणपति बप्पा का स्वागत अपने घर किया. ऐसे में किंग खान कहां पीछे रहने वाले थे. शाहरुख खान के घर भी गणपति काअ आगमन हुआ.

शाहरुख के घर आए बप्पा

शाहरुख ने अपने घर गणपति की बहद खूबसूरती मूर्ति विराजमान की है. इसमें गणपति का मोहक रूप देखते ही बन रहा है. बप्पा का फोटो शेयर करते हुए किंग खान ने फैंस को बधाई दी है. 

शाहरुख ने लिखा, 'घर में आपका स्वागत है गणपति बप्पा जी. आप सभी को और आपके परिवार को ढेरों बधाई. भगवान गणेश आपको आशीर्वाद, खुशी, सदबुद्धि, अच्छा स्वास्थ्य और बहुत सारे मोदक खाने का मौका दें.'

शाहरुख के इस पोस्ट ने फैंस का दिल खुश कर दिया है. यूजर्स ने उन्हें असली भारतीय और धर्मनिरपेक्षता की मूर्त बता दिया है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'धर्म ने अलग किया शाहरुख खान ने हमें मिलाया.'

दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'अभी करो भैया बॉयकॉट. कहां गए गैंग वाले मेम्बर?' तीसरे ने लिखा, 'अगर धर्मनिरपेक्षता का कोई चेहरा होता.' एक और ने लिखा, 'शाहरुख खान में पूरा हिंदुस्तान है.'

कई यूजर्स का कहना है कि शाहरुख खान असली भारतीय हैं. उनमें ही पूरा हिंदुस्तान बसता है. शाहरुख हर साल गणेश चतुर्थी पर अपने घर गणपति बप्पा का स्वागत करते हैं.

शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' के सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. इस फिल्म ने दुनियाभर में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म में किंग खान डबल रोल में नजर आए हैं.