जब बड़े डायरेक्टर ने शाहरुख को पिलाई 'घट‍िया चाय', शेखर कपूर के घर पर हुआ ये

4 April 2025

Credit: Social Media

दिग्गज एक्टर और फिल्म मेकर तिग्मांशु धूलिया ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी हैं.

जब तिग्मांशु धूलिया ने बनाई चाय

तिग्मांशु धूलिया ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में शेखर कपूर को असिस्टेंट किया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि एक बार उन्होंने शाहरुख खान को बहुत ही घटिया चाय बनाकर पिलाई थी.

वो कहते हैं शेखर कपूर फिल्म 'मौत से डरते नहीं' नाम की फिल्म बना रहे थे, जिसमें शाहरुख खान, सुनील शेट्टी और नसीरुद्दीन शाह जैसे स्टार को कास्ट किया गया था. हालांकि, फिल्म पूरी नहीं हुई थी.

जब हम लोग 'मौत से डरते नहीं' फिल्म का स्क्रिप्ट लिख रहे थे तब शाहरुख खान शेखर कपूर से मिलने उनके फ्लैट पर आए थे. तब मैंने उन्हें चाय बनाकर पिलाई थी.

फिल्म मेकर तिग्मांशु कहते हैं, एक्चुअली हुआ ये था कि शेखर कपूर ने मुझे कहा था कि जा यार माइक्रोवेव में चाय बनाकर ले आ. यह बात 1994 की है.

मैंने इससे पहले कभी माइक्रोवेव चलाना तो दूर देखा तक भी नहीं था. लेकिन क्या करता जैसे-तैसे कर चाय बनाया. चाय बन तो गई पर मुझे लगता है चाय का टेस्ट बहुत ही घटिया था.

तिग्मांशु धूलिया की फिल्म 'पान सिंह तोमर' को लोगों ने खूब पसंद किया था. इसके अलावा उनकी फिल्म 'साहब बीवी और गैंग्सटर' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की आज भी तारीफ होती है.