शाहरुख खान के कहने पर राजकुमार राव ने खरीदा 44 करोड़ का घर, लेकिन क्यों?

9 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

राजकुमार राव शुरुआत से खुद को शाहरुख खान का बड़ा फैन बताते आए हैं. अब उन्होंने बताया है कि शाहरुख ने उन्हें क्या बड़ी सीख दी थी.

राजकुमार ने खरीदी प्रॉपर्टी

कुछ वक्त पहले ही राजकुमार ने 44 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी मुंबई में खरीदी थी. ये उनकी हैसियत से बाहर थी, लेकिन उन्होंने अपने आइडल शाहरुख खान की बात मानकर ऐसा किया.

मैशेबल इंडिया से बातचीत में राजकुमार राव ने कहा, 'शाहरुख से ने मुझे एक चीज सिखाई है- बेटा कभी भी घर लेगा न, तो औकात से थोड़ा ज्यादा लेना.'

इसका कारण भी राजकुमार ने आगे बताया. उन्होंने शाहरुख की कही बात को आगे बताते हुए कहा, 'क्योंकि फिर न ऊपर वाला देखता है और तू खुद भी ज्यादा मेहनत करेगा.'

राजकुमार राव ने 3,456 स्क्वायर फुट में फैले इस तीन फ्लोर वाले घर को जाह्नवी कपूर से 44 करोड़ में खरीदा था. जाह्नवी ने दिसंबर 2020 में ये प्रॉपर्टी 39 करोड़ में खरीदी थी.

अपने घर के बारे में राजकुमार ने कहा, 'इस शहर में अपना घर लेना हमारा सपना था. पत्रलेखा और मैंने इसे प्यार से बनाया है. अब हम पैकअप के बाद सीधा घर भाग जाते हैं.'

राजकुमार राव ने कुछ वक्त पहले एक पॉडकास्ट में बताया था कि स्ट्रगल के दिनों में वो पार्ले-जी बिस्किट और फ्रूटी पीकर काम चलाते थे. एक दिन ऐसा भी था जब उनके पास 18 रुपये ही बचे थे.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो राजकुमार राव फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में जाह्नवी कपूर संग दिखेंगे. इसके अलावा उनके पास 'श्रीकांत' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' नाम की फिल्में भी हैं.