रॉकस्टार बनना चाहते थे 18 साल के शाहरुख खान, रहते थे एनर्जी से भरे, एक्ट्रेस का खुलासा

1 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग हैं. देश और दुनियाभर में उनके कई दीवाने हैं. SRK का चार्म इतना है कि हर कोई उन्हें दिल दे बैठता है.

रॉकस्टार बनना चाहते थे शाहरुख 

अब सुपरस्टार को लेकर एक्ट्रेस Lillete Dubey ने मजेदार खुलासे किए हैं. लिलेट ने बताया कि 18 साल की उम्र में जब शाहरुख थिएटर में काम करते थे तो कैसे थे.

लिलेट ने एक समय पर दिल्ली में अपनी थिएटर कंपनी शुरू की थी. यहां उनके साथ शाहरुख ने काम किया. तब वो 18 साल के थे और एनर्जी से भरे थे. 

एक्ट्रेस के मुताबिक, उन दिनों शाहरुख कमाल के थे. उनके अंदर इतनी एनर्जी थी जैसे वो 50 रेड बुल पीकर आए हैं. उनका चार्म तब भी अलग ही था.

लिलेट कहती हैं, 'शाहरुख जब यंग थे तब भी कमाल के थे. वो हमेशा 50 रेड बुल पर होते थे, मतलब ऐसी उनकी एनर्जी थी. बहुत बहुत चार्मिंग थे. जाहिर है उनमें टैलेंट भी खूब था.'

लिलेट ने शाहरुख संग 35 साल पहले हुई अपनी बातचीत के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, 'उस समय, मैं कभी नहीं भूल सकती, उन्होंने मुझे कहा कि मैं एक्टर नहीं बनना चाहता, स्टार बनूंगा, रॉकस्टार.'

एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि शाहरुख खान हमेशा से काफी प्यारभरे स्वभाव वाले रहे हैं. वो हमेशा से अच्छे थे. और जब भी उनसे मिलते हैं गर्मजोशी के साथ मिलते हैं.'

फिल्म 'पठान' को लेकर भी लिलेट ने बात की. उन्होंने बताया कि शाहरुख ने उनसे एक बार कहा था कि वो एक्शन फिल्म में काम करना चाहते हैं.

ऐसे में 'पठान' देखकर लिलेट काफी खुश हुई थीं. लिलेट दुबे और शाहरुख खान ने साथ में फिल्म 'कल हो न हो' और 'चलते चलते' में काम किया था.