गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर गणपति बप्पा का स्वागत करने के बाद अब शाहरुख खान खुद लाल बाग के राजा के दर पर पहुंच गए हैं.
19 सितंबर को शाहरुख ने अपने घर गणपति की बेहद खूबसूरत मूर्ति की स्थापना की थी. अब उन्होंने लाल बाग के राजा के भव्य मंदिर जाकर उनके दर्शन किए.
शाहरुख मुंबई के लाल बाग के राजा के दरबार में अपने छोटे बेटे अबराम और मैनेजर पूजा ददलानी के साथ पहुंचे थे. उनका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
शाहरुख खान बप्पा के दरबार पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए कई फैंस की भीड़ जमा हो गई. ऐसे में किंग खान का आगे बढ़ना मुश्किल हो रहा था. वो भारी सिक्योरिटी के साथ आगे बढ़े.
फैंस एक्टर के वायरल वीडियो को देख बेहद खुश हो गए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'बॉलीवुड के किंग दुनिया के किंग से मिले हैं.' दूसरे ने लिखा, 'राजा आ गया.'
ये पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान गणपति बप्पा के दरबार पहुंचे हैं. इससे पहले वो अंबानी परिवार की गणपति पूजा का हिस्सा भी बने थे. उन्हें यहां बप्पा की आरती करते भी देखा गया.
शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' के सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. इस फिल्म ने दुनियाभर में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म में किंग खान डबल रोल में नजर आए हैं.