मां वैष्णो देवी के दरबार में शाहरुख खान ने टेका माथा, 'जवान' के लिए मांगी दुआ

30 August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को रिलीज होने में कम वक्त बचा है. मूवी स्क्रीन पर आए, इससे पहले किंग खान मां वैष्णो देवी के दरबार में माथा टेकने गए.

वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख

शाहरुख ने वैष्णो देवी के दरबार में जाकर अपनी फिल्म 'जवान' की सफलता के लिए दुआ मांगी. उनका एक वीडियो सामने आया है. (Credit- Sunil bhat)

इसमें किंग खान टाइट सिक्योरिटी के बीच चेहरा कवर कर चलते दिखे. शाहरुख ने व्हाइट टी-शर्ट, डेनिम, स्काई ब्लू जैकेट और चेहरे पर मास्क पहना है.

मूवी जवान 7 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया है. इसमें किंग खान की जोड़ी नयनतारा संग बनी है.

जवान का ट्रेलर अभी तक नहीं आया है. लेकिन इसके गाने और प्रीव्यू आ चुका है. किंग खान की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीता हुआ है.

2023 की धमाकेदार शुरुआत एक्टर की फिल्म पठान से हुई थी. एक्टर की कमैबक मूवी ने धुआंधार कमाई की. 

अब साल खत्म होने से पहले शाहरुख अपनी एक और फिल्म के साथ तैयार हैं. 'जवान' में एक्टर का डबल रोल होगा.

शाहरुख खान के कई लुक्स इसमें देखने को मिलेंगे. विजय सेतुपथी, प्रियमणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर भी अहम रोल में दिखेंगे.

हाल ही में फिल्म का गाना 'नॉट रमैया वस्तावैया' रिलीज हुआ है. इसमें नयनतारा संग शाहरुख की दमदार केमिस्ट्री दिखी.