'एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे...' शाहरुख खान के लिए ये बात एकदम परफेक्ट है. उन्होंने एक बार फिर फैंस का दिल जीता है.
शाहरुख ने जीता दिल
किंग खान ने अपनी 60 साल की कैंसर पीड़ित फैन शिवानी की आखिरी मुराद पूरी की है. ऐसा सपना सच किया जिसकी फैन ने कभी उम्मीद नहीं की होगी.
60 साल के बुजुर्ग फैन को किंग खान से वर्जुअली मुलाकात करने का मौका मिला. इतना ही नहीं किंग खान ने पर्सनली मिलने का वादा भी किया है.
सोशल मीडिया के जरिए जैसे ही किंग खान को शिवानी के सपने के बारे में मालूम पड़ा, उन्होंने तुरंत शिवानी को वीडियो कॉल किया.
दोनों के बीच 45 मिनट तक बातचीत हुई. अंत में शाहरुख ने शिवानी के इलाज के लिए आर्थिक मदद देने का वादा किया.
इंडिया टुडे को शिवानी की बेटी ने शाहरुख संग वीडियो कॉल पर हुई बातचीत का ब्यौरा दिया. उन्होंने बताया एक्टर ने उनकी मां के लिए दुआ पढ़ी.
शाहरुख ने शिवानी से वादा किया कि वो उनसे मिलने कोलकाता आएंगे. उनकी बेटी की शादी में शामिल होंगे.
इतना ही नहीं किंग खान शिवानी के घर की बनी फिश करी भी खाएंगे. बशर्ते मछली में हड्डियां न हों.
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के इस जेस्चर की तारीफ हो रही है. उन्होंने किंग खान को रियल लाइफ किंग बताया है.
शिवानी ताउम्र उनकी फैन रही है. उन्होंने एक्टर की सारी फिल्में देखी हैं. कैंसर ट्रीटमेंट के बावजूद वे सिनेमाघर पठान देखने गईं.
उनके बेडरूम की दीवार पर किंग खान की फिल्मों की कई सारी तस्वीरें लगी हुई हैं. एक्टर के आईपीएल टीम बनाने के बाद वे क्रिकेट को पसंद करने लगीं.