बुर्ज खलीफा पर छाया 'जवान', 20 हजार लोगों ने देखा ट्रेलर, शाहरुख ने लूटी महफिल

1 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

31 अगस्त का दिन इंडिया और दुबई में शाहरुख खान फैंस के लिए सेलिब्रेशन लेकर आया. एक्टर की फिल्म जवान का धमाकेदार ट्रेलर जो लॉन्च हुआ था.

शाहरुख के लिए क्रेजी फैंस

चेन्नई में जवान के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के बाद किंग खान ने दुबई का रुख किया. बुर्ज खलीफा पर जवान का ट्रेलर चला, जिसे 20 हजार से ज्यादा फैंस ने देखा.

बुर्ज खलीफा पर जवान का ट्रेलर देखना वहां मौजूद फैंस को ट्रीट दे गया. एक्टर ने चलेया गाने का अरेबिक वर्जन भी लॉन्च किया. शाहरुख ने अरेबिक सिंगर्स के साथ चलेया गाने पर डांस भी किया. 

सोशल मीडिया पर दुबई में जवान मूवी के सेलिब्रेशंस के वीडियो वायरल हो रहे हैं. शाहरुख ने यहां पर 'बंदा जिंदा' गाने पर धमाकेदार डांस किया.

एक्टर ने बुर्ज खलीफा के लिए बोट राइड ली. किंग खान को देखकर फैंस हूटिंग करने लगे. एक्टर की प्रमोशनल स्ट्रैटिजी की तारीफ हो रही है.

बुर्ज खलीफा पर किंग खान की मूवी का ट्रेलर दिखाए जाने पर फैंस शाहरुख-शाहरुख चिल्लाने लगे. हर कोई बस एक्टर की एक झलक पाने को बेकरार दिखा.

जवान सिनेमाघरों में 7 सितंबर 2023 को रिलीज हो रही है. इसे हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जा रहा है.

एटली के डायरेक्शन में बनी इस पावर पैक्ड एक्शन मूवी में किंग खान के अपोजिट नयनतारा नजर आएंगी. मूवी में दीपिका पादुकोण का कैमियो भी है.

जवान का एक्शन से भरपूर ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया है. सोशल मीडिया पर किंग खान और उनकी फिल्म का ट्रेलर दोनों ट्रेंड हो रहे हैं.