'चंद्रयान 3' ने लहराया चांद पर तिरंगा, खुशी में झूमे शाहरुख, बोले- इंडिया और इसरो छा गया

23  August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

भारत चांद पर पहुंच चुका है. बुधवार की शाम को Chandrayaan-3 ने चांद की सतह पर सफल लैंडिंग कर ली है. इस बात को लेकर हर कोई बहुत खुश है. हर इंडियन को प्राउड महसूस हो रहा है.

खुश हैं शाहरुख

शाहरुख खान भी इस मोमेंट को देख बेहद खुश हैं. उन्होंने अपनी खुशी ट्वीटर पर जाहिर करते हुए अपने दिल की बात लिखी है. 

शाहरुख ने लिखा- चांद तारे तोड़ लाऊं... सारी दुनिया पर मैं छाऊं. आज इंडिया और इसरो छा गया. सभी साइंटिस्ट्स और इंजीनियर्स को ढेर सारी बधाई. 

"आपकी पूरी टीम ने भारत को गर्व महसूस कराया है. 'चंद्रयान 3' चांद पर सक्सेसफुल लैंडिंग कर चुका है."

इसी के साथ शाहरुख ने AI जेनरेटेड एक फोटो शेयर की है, जिसमें तिरंगा लहराता नजर आ रहा है. 

बता दें कि शाहरुख ही नहीं, अजय देवगन, अक्षय कुमार समेत बॉलीवुड सेलेब्स ने खुशी जाहिर की है. 

सभी के लिए यह प्राउड मोमेंट रहा. 'चंद्रयान 3' की सक्सेसफुल लैंडिंग ने हर किसी को गर्व महसूस कराया है. 

शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही किंग खान की फिल्म 'जवान' आने वाली है. 

फैन्स शाहरुख की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साथ ही देखा जा रहा है कि एक्टर, सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आते हैं.