3 May, 2023 Photos: Instagram

गुस्से में 'पठान'! सेल्फी ले रहे फैन को दिया धक्का, भड़के यूजर्स बोले- ऐसा क्या हो गया

ट्रोल हो रहे शाहरुख

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब दिखे.

शाहरुख को अपने कैमरे पर कैद करने के लिए भीड़ जुटी. लेकिन लगता है इस दफा किंग खान का मूड ज्यादा ठीक नहीं था.

एक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे सेल्फी ले रहे फैन पर नाराज होते दिखे. उन्होंने गुस्से में फैन का हाथ झटका. इसके बाद वे अपनी गाड़ी में बैठ गए.

शाहरुख अपनी मैनेजर के साथ एयरपोर्ट पर जैसे ही एग्जिट करते हैं, एक फैन उनके साथ फोटो लेने की कोशिश करता है.

किंग खान को ये पसंद नहीं आया. वे सेल्फी ले रहे शख्स का हाथ दूर हटाते हैं. फिर एक्टर के बॉडीगार्ड फैन को साइड करते हैं.

Video: viral bhayani

शाहरुख का ये वीडियो देख लोगों का पारा हाई हो गया है. एक्टर को ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स को किंग खान का ये बिहेवियर पसंद नहीं आया.

उनका कहना है कि एक्टर ने फिल्म पठान हिट होने के बाद अपने तेवर दिखा दिए हैं. उन्हें ये नहीं भूलना चाहिए वो जो भी हैं फैंस की बदौलत हैं.

शख्स ने शाहरुख के एटीट्यूड को अनवॉन्टेड बताया. यूजर ने किंग खान फैंस पर तंज कसते हुए कहा- और करवा लो इनकी फिल्म हिट.

यूजर लिखता है- शाहरुख में बहुत ज्यादा एटीट्यूड आ गया है. शख्स ने किंग खान को इगोस्टिक बताया. कई लोग फैन को सिम्पेथी भी देते दिखे.

वर्कफ्रंट पर फिल्म पठान के सुपर डुपर हिट होने के बाद एक्टर की नेक्स्ट मूवी जवान है. इसमें उनके साथ नयनतारा दिखेंगी.